India is currently witnessing the havoc of the Corona virus, the Corona virus is breaking all its records, There is a partial lockdown in many states, there is also a huge shortage of beds and oxygen in hospitals, in the meantime neighboring country Pakistan has extended a helping hand, first Shoaib Akhtar and now Pakistan captain Babar Azam have expressed condolences in view of the growing Corona cases in India.
भारत इस वक्त कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है, कोरोना वायरस अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है, सोमवार 26 अप्रैल को भारत में कुल 3.52 लाख कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं, जो अबतक दुनिया में सबसे बड़ा आंकड़ा है, कई राज्यों में आशिंक लॉकडाउन लगा हुआ है, कई राज्यों में कोरोना बेकाबू हो चुका है, अस्पातालों में बेड और ऑक्सिजन की भारी कमी भी देखने को मिल रही है, हालांकि ऑक्सीजन की कमी न हो इसके को लेकर तमाम जरुरी उपाय किए जा रहे हैं, कई देशों ने भी भारत की मदद के लिए हाथ बढ़ाए है, इस दौरान पड़ोसी देश पाकिस्तान ने मदद के हाथ बढ़ाए है, पहले शोएब अख्तर और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए संवेदना प्रकट की है।
#BabarAzam #COVID-19 #India